डीएम महोबा ने मीडिया कर्मियों व हॉकरों को वितरित किये मास्क

महोबा। कोरोना वायरस से जागरूक करने के लिये प्रेस क्लब द्वारा मीडिया कर्मियों व हाॅकरों को जिलाधिकारी अवधेश कुमार तिवारी ने मास्क बांटे है। बताते चले कोरोना वायरस को लेकर शासन के निर्देश पर जिला प्रशासन द्वारा जनपद वासियों को जानकारी देकर जागरूक किया जा रहा है, इसके अलावा जिलाधिकारी द्वारा जिला अस्पताल में बनाये गये विशेष वार्ड का निरीक्षण करने के साथ वहां की व्यस्थाऐ देखी जा रही है, तथा सफाई व्यवस्था के लिये भी जागरूक किया गया जा रहा है। मंगलवार को प्रेस क्लब के अध्यक्ष संजय मिश्रा के साथ सभी पत्रकार समाधान दिवस में पहुंचे इस मौके पर जिलाधिकारी द्वारा मीडिया कर्मियों व हाॅकरों को मास्क वितरित किये है, तथा मीडिया कर्मियों से अपील की वह कोरोना वायरस को लेकर जागरूकता अभियान चलाने में प्रशासन का सहयोग करे, इस मौके पर नगर के समस्त पत्रकार मौजूद रहे।