अम्बाला. हरियाणा में निजामुद्दीन मरकज से लौटे 107 विदेशियों के पासपोर्ट को जब्त कर लिया गया है। पुलिस ने इनके खिलाफ नूहं, फरीदाबाद, पलवल, पानीपत और अम्बाला में 5 एफआईआर दर्ज की है। इसमें पासपोर्ट एक्ट के उल्लंघन की धारा जोड़ी गई है। इसकी पुष्टि हरियाणा के स्वास्थ्य एवं गृह मंत्री अनिल विज ने कही है।
टूरिस्ट वीजा लेकर कर रहे थे धर्म प्रचार
विज ने कहा कि ये सभी जमाती भारत में टूरिस्ट वीजा लेकर आए थे जबकि ये यहां धर्म प्रचार कर रहे थे। ऐसे में इन्होंने पासपोर्ट एक्ट का उल्लंघन किया है। जिसके चलते इनके पासपोर्ट जब्त कर एफआईआर दर्ज कर ली गई है। विज ने कहा कि दिल्ली में जमात के लोगों द्वारा डॉक्टर व मेडिकल स्टाफ द्वारा बदतमीजी करने की कोई घटना हरियाणा में सामने नहीं आई है। ऐसे लोगों को समझाने के लिए इनके धर्म गुरुओं को आगे आना चाहिए। बीमारी किसी का धर्म देखकर नहीं चिपकती और धर्म देखकर दवाई भी नहीं दी जाती।
पीएम मोदी के आह्वान का किया समर्थन
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा 5 अप्रैल को रात 9 बजे 9 मिनट तक रोशनी करने की अपील की गई है जिसको लेकर सवाल उठाए जा रहे हैं । जिसको लेकर अनिल विज ने कहा सवाल उठाने वाले उठाते रहेंगे। इसमें उनकी भावना अनेकता में एकता दर्शाना है जो भारत की विशेषता है।
हरियाणा में अभी तक 5401 वाहनों का किया गया चालान
हरियाणा के डीजीपी मनोज यादव ने चंडीगढ़ में वीडियो प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए जानकारी दी है कि हरियाणा में लॉकडाउन का पालन सख्ती से किया जा रहा है। अभी तक 4539 केस दर्ज किए गए हैं। 948 एफआईआर दर्ज की गई हैं। 1374 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। वहीं 5401 चालान काटे गए हैं।